आज सीएम नीतीश का वाल्मीकिनगर दौरा है जहां वह 120 करोड़ की लागत से निर्मित अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वहां वाल्मीकि की प्रतिमा का भी लोकार्पण कर वहां पौधारोपण करेंगे। इसको लेकर वेस्ट चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो गयी हैं। वाल्मीकिनगर में सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी है। बता दें कि 5 मई 2022 को वीसी के माध्यम से सीएम नीतीश ने अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का शिलान्यास किया था।
मुंगेर में अपराधियों ने ट्रक रुकवाकर ड्राइवर पर चलाई गोली…अस्पताल में भर्ती
बुधवार को भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि व विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद हवाई अड्डा स्थित लाउंज के निरीक्षण और अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का जायजा लिया। दोनों ने अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के लोकार्पण से संबंधित बन रहे शिलापट्ट का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर डीएम दिनेश कुमार राय, एसपी बगहा सुशांत कुमार सरोज और अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. अनुपमा सिंह मौजूद थे।