मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रगान के दौरान किए गए अजीबोगरीब हरकत को लेकर राजद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा की मांग कर रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) नीतीश कुमार से इस्तीफा मांग रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस राबड़ी देवी के बयान से अपने को किनारा कर लिया है। पटना पहुंचे बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्ण अल्लावरु ने राबड़ी देवी के मुद्दे को पूरी तरह से इग्नोर करते हुए कहा कि जनता इधर-उधर की बात पर धयन न दे।
CM Nitish की इफ्तार पार्टी का बायकॉट करेंगे मुस्लिम संगठन.. RJD ने किया स्वागत, भड़की BJP
पटना पहुंचे बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्ण अल्लावरु ने कहा मुद्दा बिहार के लोगों की समस्या का है। बिहार के लोग खुश हैं कि नहीं, बिहार के लोगों को रोजगार मिल रहा है कि नहीं, बिहार के लोगों को शिक्षा मिल रही है कि नहीं, महंगाई कम हो रही कि नहीं, मुद्दे असली यह है और नीतीश कुमार की सरकार और पीएम मोदी की सरकार जनता के मुद्दों पर फेल है, यह असली मुद्दा है। उन्होंने आगे कह कि मेरी बिहार की जनता से गुजारिश है कि अपने मुद्दों पर कायम रहे। अपने मुद्दों पर फोकस करें, इधर-उधर की बातों पर ज्यादा ध्यान ना दे।
नौबतपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़.. दो लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार
वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह की नाराजगी को लेकर कृष्ण अल्लावरु ने कहा कि सब कुछ कांग्रेस पार्टी के आलाकमान ही तय करते है कि किस राज्य का प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा। हर प्रदेश के लिए जो नेतृत्व कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता लेते हैं उसी के अनुरूप सबको काम करना पड़ता है। अखिलेश प्रसाद सिंह हमारे सीनियर नेता हैं, कांग्रेस पार्टी अखिलेश प्रसाद सिंह को हमेशा सम्मान देगा। कांग्रेस प्रभारी ने कन्हैया कुमार की यात्रा को लेकर उठ रहे सवाल का भी जवाब नहीं दिया।