बिहार सरकार ने पहली बार शराब पीने वालों को जुर्माना लेकर छोड़ देने का फैसला किया है। जिसपर अब यह सवाल खड़े हो रहे है की अगर किसी शराब पिए हुए व्यक्ति को पकड़ा गया तो पुलिस इसका पता कैसे करेंगी की उसने पहली बार शराब (Alcohol) पिया है या दूसरी बार ? हालांकि मद्य निषेध विभाग ने इसका पता लगाने के लिए भी सारी प्लानिंग पहले से ही कर रखी है। जिसमें कोई व्यक्ति पहली बार नशे में पकड़ा गया है या दूसरी बार इसका पता उसके अंगूठे के निशान से लगाया जाएगा।
2 से 5 हजार जुर्माना देकर बच जाएगे शराबी
हालांकि पहली बार शराब पीने वाले को अब 2 से 5 हजार जुर्माना देकर छोड़े देने वाले कानून पर राजनीति शुरू हो गई है। इसी क्रम में आज कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार नया सॉफ्टवेयर तैयार कर रही है जो शराब पीने वालों का हिसाब रखेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरीके के संशोधन से सरकार केवल जनता को धोखा दे रही है। उन्होंने इस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि राज्य में शराब आ कहां से रही है, यह जानना जरुरी है। इस बात का आज तक किसी ने जवाब नहीं दिया। इसके अलावा उन्होंने डीजीपी और पुलिस महकमे पर भी सवाल उठाया की प्रशासन के कड़ी सुरक्षा के बावजूद राज्य में शराब तस्करी पर लगाम क्यों नहीं लग रहा है।