रमजान के दौरान बिहार में राजनीतिक दलों द्वारा दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है। जदयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 मार्च को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था, इसके एक दिन बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इफ्तार पार्टी आयोजित की। लालू की इफ्तार पार्टी में मुस्लिम संगठनों, वामपंथी दलों के नेताओं और कांग्रेस के कुछ विधायकों ने हिस्सा लिया। हालांकि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी ने इस आयोजन से दूरी बनाई।
अब इसको लेकर भाजपा और जदयू नेता ने इस पर तंज कसा है। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आयोजित इफ्तार पार्टी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के शामिल नहीं होने पर कविता के माध्यम से तंज कसा है। नीरज कुमार ने कहा कि इफ्तार पार्टी की शान चली गई और आपके सहयोगी साथी भी कन्नी काट गए। इससे साफ पता चलता है कि आपके कर्मों का भागीदार ना तो कांग्रेस होना चाहती है ना आपका परिवार।
वहीं भाजपा नेता और प्रवक्ता नीरज्क कुमार ने कहा कि राजद के इफ़्तार से कांग्रेस की दूरी विपक्षी गठबंधन की अंदरूनी कलह को उजागर करता है। दोनों पार्टियाँ तुष्टिकरण की राजनीति में माहिर हैं, लेकिन आपसी स्वार्थों के टकराव ने उनकी असलियत सामने ला दी। भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर चलती है, न कि वोटबैंक की खातिर दिखावटी आयोजनों पर। जनता समझदार है और ऐसे ढोंग को पहचानती है।”
राबड़ी आवास के बाहर लगा पोस्टर- तुम तो धोखेबाज हो.. NRC और Waqf Bord को लेकर CM Nitish पर निशाना
वहीं आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पार्टी सुप्रीमो द्वारा दी गई इफ्तार पार्टी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल नहीं होने को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके विरोधी जो सवाल कर कर रहे हैं वह उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि चूंकि कांग्रेस पार्टी की दिल्ली में आज अहम बैठक होने वाली है। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद नहीं थे। इसको भाजपा और जदयू बेवजह तूल दे रहे हैं। विपक्ष को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।
लालू यादव की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए मुस्लिम संगठन.. चिराग की रोजा दावत में सीएम नीतीश
बता दें कि लालू प्रसाद यादव परंपरागत रूप से अपने सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर इफ्तार पार्टी का आयोजन करते रहे हैं। लेकिन इस साल यह आयोजन राजद के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद सदस्य अब्दुल बारी सिद्दीकी के 12 स्ट्रैंड रोड स्थित आवास पर हुआ। इसमें लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, शिवानंद तिवारी और राजद के कई विधायक मौजूद थे। महागठबंधन में शामिल वामपंथी दलों के नेता भी मौजूद थे। कांग्रेस की विधायक प्रतिमा दास तो मौजूद रहीं, लेकिन बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद नहीं रहे।