[Team Insider]: कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास (Congress MLA Pratima Das) ने बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौत को लेकर लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस की विधायक प्रतिभा दास ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) से शराबबंदी को लेकर समीक्षा करने और इसको खत्म करने की मांग करने के साथ-साथ एक बड़ी मांग कर दी है। प्रतिभा दास ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हत्या का मुकदमा चलाने की मांग की है। वहीं उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश जल्द शराबबंदी खुलवाएं नहीं तो जिन लोगों की जहरीली शराब से मृत्यु हुई है उनके हत्या का केस CM पर हो जिसके लिए मैं सुप्रीम कोर्ट से मांग करूंगी।
राजा जो होता है वह प्रजा के हित के लिए कानून बनाता है
कांग्रेस विधायक ने कहा कि ये लोग सत्ता में इसलिए आये हैं कि मलाई खा सकें। ये लोग मलाई खाने वाले हैं। शराब से मरने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी के नाम पर कितनों की बली चढाएंगे। राजा जो होता है वह प्रजा के हित के लिए कानून बनाता है न कि उसको तंग करने और परेशान करने के लिए कानून बनाता है। इनके सहयोगी पार्टी ने भी आवाज उठायी है शराबबंदी कानून खत्म हो।
सुप्रीम कोर्ट से मांग करूंगी की मुख्यमंत्री पर हत्या का मुकदमा चले
मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके गृह जिला में इतना बड़ा हादसा हो गया लेकिन मुख्यमंत्री का एक भी बयान नही आया। शीतकालीन सत्र में मैंने आवाज उठायी थी कि शराब की दूकान खुलावाईये ताकि इस तरह की घटना न हो। कानून समाज को सुधारने के लिए बनता है न कि समाज को डराने के लिए बनता है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से मांग करूंगी की मुख्यमंत्री पर हत्या का मुकदमा चले। उन्होंने कहा कि जब से शराबबंदी हुई है इनके नेता करोड़पति अरबपति हो गए हैं। आपको बता दें कि प्रतिमा दास बिहार में वैशाली जिला के राजा पाकर की कांग्रेस विधायक हैं।