शराबबंदी कानून में हुए नए संशोधन को लेकर सियासी उथल पुथल मची हुई है। जहां विपक्ष के नेता और विधायक आए दिन बयानबाजी के जरिए सरकार को घरने में लगी है। वहीं नवादा कांग्रेस विधायक नीतू सिंह (Congress MLA Nitu Singh) ने आज पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान कहा कि राज्य में अपराध तेजी से अपने पैर पसार रहा है। जिसके कारण बिहार में अपराध का ग्राफ दुगनी रफ़्तार से बढ़ रहा है। राज्य में हत्या, डकैती, लूट-पात जैसी बड़ी बड़ी वारदाते रोजाना घट रही है। जिसपर सरकार का कोई अंकुश नहीं है। घर में बेरोजगार बैठे युवीके ने हथियार उठा लिए है क्योंकि उनके पास कोई रोजगार नहीं है। यही कारण है कि बिहार में अपराधिक मामले हद से ज्यादा बढ़ रहे है।
संशोधन हो सकता है कारगर
बता दें कि कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशान साधते हुए कहा कि सीएम ने साल 2016 में शराबबंदी कानून लागू किया था। उस समय से अबतक लगातार कानून पर कानून बनते जा रहे है लेकिन शराब तस्करों और शराब बेचने वाले लोगों पर अंकुश नहीं लगाया गया। श्हराब कारोबारियों का धंधा अब भी फल फुल रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री ने फिर से शराबबंदी में संशोधन किए है उसका मैं स्वागत करती हूं। उनके इस फैसले से हो सकता है कि लोगों में कुछ डर बढ़े। हालांकि जो भी पिने वाले है उनपर अगर जुर्माना लगाया गया तो वह भी जुर्माने के भय से शराब पीना छोड़ दे। हमें उम्मीद है की इस संशोधन के बाद शराबबंदी कानून सफल होगा।