दिल्ली: भाजपा सांसद संबिंत पात्रा ने कहा, “आज सुबह से हम खबर देख रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी और कुछ घटक दलों ने ये तय किया है, खासकर हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों के बाद कि विधानसभा के इन चुनावी नतीजों को लेकर वे चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट लेकर जाएंगे। मुझे बहुत आश्चर्य होता है कि कांग्रेस पार्टी बार-बार EVM को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाती है और बार-बार पटखनी खाकर वापस आती है। किसी की फजीहत हुई है तो वो कांग्रेस पार्टी की हुई है, EVM के काम करने का तरीका और चुनाव आयोग ने इस पूरी प्रक्रिया को CCTV में कैद करके प्रेस वार्ता के माध्यम से सबके सामने रखा है। फिर भी इस पूरे विषय को लेकर कांग्रेस पार्टी आज सुप्रीम कोर्ट में जा रही है। यह दिखाता है कि संविधान के प्रति कांग्रेस पार्टी के मन में सम्मान नहीं है।
Bihar Politics : तेजस्वी यादव के बिग फैन हैं पवन सिंह.. क्या राजद ज्वॉइन करेंगे भोजपुरी सुपरस्टार ?
Bihar Politics : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जमकर सराहना की है। उन्होंने...