नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस द्वारा आज पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है। पटना में भी इसको लेकर ज़ोरदार प्रदर्शन हो रहा है। ED दफ्तर का घेराव करने कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता और नेता इनकम टैक्स चौराहे से ईडी दफ्तर और गांधी मैदान जाएंगे और वहां बैठकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
तेजस्वी यादव को धोखा देंगे VIP के मुकेश सहनी?.. रात के अंधेरे में दिलीप जायसवाल से की मीटिंग !
बता दें कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोनों पर ईडी द्वारा आरोप पत्र दाखिल किया गया है और दोनों से नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ करेगी। वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को केंद्र सरकार द्वारा परेशान किया जा रहा। उन्होंने कहा कि जब-जब केंद्र सरकार डरती है तब तब ED और सीबीआई को आगे करती है।

वहीं बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि हमारे नेताओं को सिर्फ परेशान किया जाता है। कई ऐसे पुराने मामले हैं जिसमें बीजेपी के बड़े नेताओं की भी इसमें संलिप्तता है। चाहे वह महिला कुश्ती खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म का मामला या और भी। भाजपा अपने मामले को क्यों नहीं जांच करवाती।

पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस बिहार प्रभारी कृष्ण अलवरु, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान समेत तमाम बड़े नेता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।