बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। पटना में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक हो रही है। बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़े निर्णय लिया जा सकते हैं। बैठक में प्रदेश कमेटी के विस्तार और संगठन के मजबूती को लेकर भी बड़े निर्णय लिया जा सकते हैं। बैठक में चुनाव प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह समेत कांग्रेस के कई नेता और पदाधिकारी मौजूद हैं।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नियुक्ति पत्र बांटे जाने पर कहा कि विधानसभा चुनाव है और वे लोगों को सपने दिखा रहे हैं। रेवड़िया बांट रहे हैं। बिहार में पलायन बेरोजगारी चरम सीमा पर है। बिहार में बेरोजगारी दर बढ़ी है, पलायन बढ़ रहा है एनडीए सरकार में।
होली से पहले बड़ा तोहफा.. BPSC TRE-3 के 51 हजार 389 टीचरों को सीएम नीतीश ने दिया नियुक्ति पत्र
वहीं कल रविशंकर प्रसाद द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रवि शंकर प्रसाद के पैर छूते दिखे, जिस पर अखिलेश सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। उनकी इस मनोदशा और स्थिति पर हम लोग क्या कह सकते हैं।