JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के बाराद्वारी स्थित विश्वकर्मा भवन में भगवान विश्वकर्मा के प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया I प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए I दो दिवसीय कार्यक्रम में जहां पहले दिन बाराद्वारी स्थित विश्वकर्मा भवन से कलश यात्रा निकाली और स्वर्णरेखा घाट से जल लेकर वापस भवन में आकर कलश यात्रा संपन्न हुई I दूसरे दिन, भगवान विश्वकर्मा के प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा I जानकारी देते हुए आयोजक कर्त्ता ने बताया कि जयपुर से बनारस होते हुए भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा जमशेदपुर लाई गई है I हर्षोल्लास के साथ भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया है, इसमें प्रथम दिन कलश यात्रा में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने बढ़कर हिस्सा लिया, स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता भी कलश यात्रा में शामिल हुए I
बिहार के 5 IPS अधिकारियों का तबादला, 2 को मिला अतिरिक्त प्रभार
बिहार के पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। वहीं 2 आईपीएस को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। गृह...