छपरा में आज लाला टोला के वार्ड नं 39,40,41 के सड़क का उद्घाटन किया गया है। यह सड़क सदियों से पानी में डूबा रहता था। जिसकी वजह से सड़क से आवागमन बिल्कूल ठप था। सड़क का उद्घाटन छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता जी के निजी कोष से किया गया है।
उदघाटन समारोह में बोलते हुए विद्यालय डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि हमारी हमेशा कोशिश रहती है कि जो आवश्यकता की काम है उसे प्राथमिकता देने की। पिछले वर्ष जब इस तीनों वार्ड के जनता हमसे इस बारे में आकर बात की थी तो हम खुद आकर मुहल्ला का दशा देखें थे, उसी दिन इस सड़क को अनुसंशा कर दिया और आज इसका उद्घाटन किया गया है। आज उदघाटन में पूरे मुहल्ला के आखों में खुशी देखर हमे भी बहुत अच्छा लगा। जो टूट गया गया है उस सड़क को बनवाने का प्रयास में लगे हैं। यह लाला टोला मुहल्ले का सड़क एवं नाला जो बचा हुआ है उसको भी कराने का प्रयास करेंगे। इस कार्य के लिये मुहल्ले वालो को दिल से धन्यवाद देते है
सभा का संचालन भाजपा के मुख्य प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने किया। सभा को संबोधित करने वालो में अधिवक्ता सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष राजेश फैशन, जिला मंत्री सत्यानन्द सिंह,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजन अंसारी,योगेंद्र श्रीवास्तव, चंद्रकेतु साह,मिंटू राय, सरफराज असलम सुपन राय, ,बलराम यादव,सुपन राय, शफीक अहमद,बिक्की श्रीवास्तव, अनुरंजन प्रसाद, सहित सैकड़ो वरिस्ठ जनता उपस्थित रहे।