तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उप चुनाव के हुए मतगणना जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच शहर के एमआईटी कॉलेज के मैदान में मतों की गिनती जारी है। बता दें कि इस बार 18 उम्मीदवार में से एक की मौत के बाद कुल 17 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। इनमें NDA के उम्मीदवार अभिषेक झा, महागठबंधन के उम्मीदवार गोपी किशन और जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार डॉ विनायक गौतम शिक्षक के बीच कांटे की टक्कर है। तीनों नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे।
जन सुराज ने की 125 सदस्यों की “राज्य कोर समिति” की घोषणा
प्रथम चक्र में प्रथम वरीयता के मतों की गणना के उपरांत उम्मीदवारों की स्थिति-
-वंशीधर ब्रजवासी 3133
-डॉ विनायक गौतम 1610
-गोपी किशन 1234
-अभिषेक झा 1184
-राकेश रौशन 867
-संजय कुमार 814
-अरविंद कुमार विभात 43
-अरुण कुमार जैन 18
-ऋषि कुमार अग्रवाल 06
-एहतेशामुल हसन रहमानी 26
-प्रणय कुमार 19
-भूषण महतो 03
-मनोज कुमार वत्स 64
-राजेश कुमार रौशन 14
-रिंकु कुमारी 09
-संजना भारती 03
-संजीव भूषण 13 -संजीव कुमार 07
कुल वैध मत 9067
इनवैलिड मत 931
कुल मतों की संख्या 9998
इधर,मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे परिसर की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी जारी है। प्रवेश द्वारा पर अनधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। इसके लिए वरीय अधिकारी के निर्देश पर डीएसपी, एसडीएम सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।