दिल्ली: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “देश को कांग्रेस, विपक्षी दलों और अंतरराष्ट्रीय शक्तियों के बीच संबंधों के बारे में जानने का अधिकार है। मुद्दे को सदन में उठाना सांसद का अधिकार है। लेकिन विपक्ष मेरी आवाज और उनके (विपक्ष) अंतरराष्ट्रीय संबंधों को दबाने की कोशिश कर रहा है। सोरोस जैसे लोग जो देश को बांटना चाहते हैं और खालिस्तान का समर्थन करते हैं। कांग्रेस पार्टी फंस गई है। वहीं सोनिया गांधी के खिलाफ भाजपा के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “सोनिया गांधी राहुल गांधी देशद्रोह का काम करते हैं। जॉर्ज सोरोस के मिलकर उनकी भाषा यहां राहुल गांधी बोलते हैं, राहुल गांधी की भाषा वहां सोरोस बोलते हैं। भारत विरोधी लोगों को वो फंडिंग करते हैं। इस पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए। ये टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग देश को तोड़ने पर लगे हुए हैं और राहुल गांधी उसका नेतृत्व कर रहे हैं। बता दें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अडानी मामले को लेकर संसद परिसर में विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। इस विरोध प्रदर्शन में TMC और SP के सांसद शामिल नहीं हैं।
फारूक अब्दुल्ला ने पीएम मोदी को दिया समर्थन, कहा- ‘पाकिस्तान की धमकी का जवाब देने को भारत तैयार’
जम्मू : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना पूर्ण समर्थन...