आचार संहिता उल्लंघन मामले में बगहा के चार शिक्षकों को वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के राजद उम्मीदवार दीपक यादव के साथ पार्टी कार्यालय में तस्वीर खिंचवाना चार शिक्षकों को भारी पड़ गया है। चारों शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। डीपीओ के आदेश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने पटखौली थाना को आवेदन दिया है जिसमें उल्लेखित किया गया है कि बगहा दो प्रखंड के चार शिक्षक वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के राजद प्रत्याशी के साथ चुनाव प्रचार में देखे गए हैं। मामला सामने आने के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
कैमूर और रोहतास के पहाड़ी इलाकों में अब 24 घंटे बिजली, 117.80 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार
चारों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश
वहीं, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योगेश कुमार ने इसको लेकर बगहा दो प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि चार शिक्षकों ने वाल्मीकिनगर के प्रत्याशी के साथ फोटो सोशल मीडिया में डाला है। उक्त चारों शिक्षकों पर संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कर उसकी प्रति जिला पदाधिकारी को समर्पित करने का निर्देश दिया है। ये चार शिक्षक बगहा दो प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पैकवालिया के शिक्षक संजय कुमार, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा धीरौली के शिक्षक भोलानाथ यादव, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्रौली के शिक्षक राम विनोद पासवान और राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांसगांव के शिक्षक सुनील कुमार है।