इस वक्त की बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रहा है जहां अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए कोर्ट परिसर में गोली चला दी और अपाधी मौके से फरार हो गया। अपराधियों ने गोली विचाराधीन कैदी प्रभात चौधरी पर न्यायालय में पेशी के दौरान चलाई थी। गोलीबारी की इस वारदात में दो लोग जख्मी हो गए। गोलीबारी कि वारदात से न्यायालय परिसर में अफरा तफरी का माहौल गया। मौके पर पहुंची पुलिस जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई जहां उसका इलाज किया जा रहा है। जिसके बाद कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। मामला नगर थाना इलाके के व्यवहार न्यायालय परिसर की घटना।
JLNMCH के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ा कपड़ा, फटी आंत