DHANBAD : फर्जी आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) अफसर बनकर हथियार का भय दिखाकर लूटपाट करने वाले गिरोह के 7 अपराधियों को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त दो कार, फर्जी सरकारी नेम प्लेट, दो आर्म्स ,टार्च, नकदी, कारतूस समेत अन्य सामग्री बरामद किया है। मामले में थाना परिसर में डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि बीती रात निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालगंज नया थाना के समीप दो कार पर 7 अपराधी सवार होकर ट्रक को ओवरटेक कर खुद को विजिलेंस ऑफिसर बता कर लूटपाट कर रहे थे। गुप्त सूचना पाकर स्थानीय पुलिस बल द्वारा सभी अभियुक्तों को खदेड़कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में पकड़े गए अपराधकर्मियों के द्वारा संलिप्तता स्वीकार की गयी है।
अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछे सवाल.. 8 करोड़ वोटरों की लिस्ट 25 दिन में कैसे तैयार होगी?
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर...