सासाराम लोकसभा क्षेत्र में आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है। ऐसे में कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा जो बक्सर लोकसभा का क्षेत्र है राजद प्रत्याशी सह पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के पक्ष में जनसभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव, मुकेश सहनी और तेजप्रताप यादव पहुंचे। लेकिन अचानक वहां भगदड़ मच गई।
हुआ ये कि मंच पर नेताओं के पहुंचते ही भीड़ अनियंत्रित होकर बैरिकेटिंग तोड़ मंच के पास पहुंच गई। अपने नेताओं को देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई। इस दौरान मौजूद पुलिस कर्मियों को काफी धक्का मुक्की करनी पड़ी और भीड़ को काबू में करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

सरकारी अधिकारी के तुगलकी फरमान से बच्चे हो रहे हैं बेहोश… चिराग ने सीएम नीतीश से की ये अपील
बता दें कि राजदनेता तेजस्वी यादव जनसभा में पूरे रौब में दिखे। कहा कि माहौल है टनाटन, भाजपा हो गई सफाचट। महिलाओं को हर साल एक लाख रुपये मिलेंगे खटाखट, एक करोड़ नौकरियां देंगे फटाफट, आईएनडीआई गठबंधन पर वोट पड़ रहा ठकाठक।
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब पिता नहीं डरे तो बेटा कैसे डर जाएगा। उन्होंने कहा कि नौजवानों को 18 साल में ज्वाइनिंग और 22 साल में रिटायरमेंट दे देंगे। 22 साल में रिटायरमेंट के बाद नौजवान क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका भाषण अब कोई नहीं सुनना चाहता है। वे जब भी बिहार आते हैं, खाली म म…का उपयोग करते हैं। उनका एजेंडा है म से मछली, म से मटन, म से मंगलसूत्र, म से मंदिर, म से मस्जिद, लेकिन म से महंगाई भूल जाते हैं।




















