गिरीडीह: सोमवार को गिरिडीह के गांडेय में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड की बेटियों के लिए कहा कि अच्छी शिक्षा व्यवस्था पर फोकस करते हुए सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना व गुरुजी क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। अब बेटियां बोझ नहीं हैं, आप अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा जरूर दिलाएं। बेटियों की पढ़ाई-लिखाई, शादी-विवाह सहित सभी चीजों में राज्य सरकार आपको मदद करेगी। गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के जरिए 15 लाख रुपए तक का शिक्षा ऋण बैंक द्वारा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने बिरसा हरित ग्राम योजना, दीदी बाड़ी योजना, दीदी बगिया योजना सहित कई योजनाओं का लाभ किसान व गरीब वर्ग के लोगों को दिया है। अब राज्य में वनपट्टा का वितरण डिसमिल में नहीं, बल्कि एकड़ में किया जा रहा है, ताकि आप सरकारी जमीन के मालिक बन सकें। आगामी चुनाव को लेकर हेमंत ने कहा कि जल्द ही झारखंड में विधानसभा चुनाव की घंटी बजने वाली है। इसे लेकर राज्य में राजनीतिक गिद्ध मंडराने लगे हैं। कोई असम से आ रहा है, तो कोई मध्य प्रदेश से आ रहा है। अभी छोटे-छोटे गिद्ध आ रहे हैं, लेकिन कुछ दिन बाद बड़े-बड़े गिद्ध झारखंड में नजर आएंगे। ये लोग आपके बीच जूठा खाना परोसेंगे, झूठे आश्वासन देंगे और आपको दिग्भ्रमित करेंगे। कोई जाति के नाम पर, कोई धर्म के नाम पर, कोई अगड़ा-पिछड़ा के नाम पर बरगला कर आपसे वोट मांगेगा। इसलिए आपलोग सावधान रहिएगा। हालांकि सीएम ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके निशाने पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा थे। समारोह में सीएम हेमंत सोरेन ने गिरिडीह व धनबाद जिले को 465.14 करोड़ रुपए की सौगात दी। 310 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया और दोनों जिलों के 13.06 लाख लाभुकों के बीच 639.16 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया।