बिहार (Bihar) की चार सीटों रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज पर हुए विधानसभा उपचुनाव की एनडीए को पहली ख़ुशी हासिल हुई है। यहां इमामगंज सीट पर एनडीए को बहुमत हासिल हुई है। यहां से हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) सुप्रीमो जीतनराम मांझी की बहु दीपा मांझी को जीत हासिल हुई है। यहां से आरजेडी दूसरे स्थान पर रहे। इमामगंज से राजद प्रत्याशी रौशन मांझी के समर्थकों ने मानी हार, कांउटिंग हाल से बाहर निकले। हालांकि, अभी औपचारिक एलान बाकी है।

तरारी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत आगे दूसरे नंबर पर भाकपा माले प्रत्याशी राजू यादव पीछे चल रहे है। बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत- 54951, भाकपा माले प्रत्याशी राजू यादव – 43944 अब तक मिले वोट। विशाल प्रशांत के जीत की अभी औपचारिक एलान बाकी है।
झारखंड में चिराग पासवान को मिली राहत, तेजस्वी को पछाड़ने में होंगे कामयाब!

अभी तक के जो रुझान सामने आए हैं उसके अनुसार तीन सीटों पर एनडीए आगे चल रही है। जबकि एक सीट पर बासपा ने अपनी बढ़त बनाये हुए है। बेलागंज में राजद के वरीय नेता सह सांसद डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव के बेटे राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव की हार को देखते हुए बेलागंज में तनाव होने की आशंका, एसएसपी आशीष भारती ने एक विशेष डीएसपी को दर्जनों जवानों के साथ बेलागंज इलाके में भेजा।