बिहार में डेंगू का कहर लगातार जारी है। राज्य में सबसे अधिक मरीज पटना जिले में ही मिल रहे हैं। रविवार को राज्य में 120 नए मरीज मिले हैं। इनमें पटना के 55 मरीज हैं। राज्य में अबतक डेंगू से 3114, जबकि पटना में 1500 लोग पीड़ित हो चुके हैं। पटना के बाद सबसे अधिक 210 लोग गया में डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं। रविवार को पटना में सबसे ज्यादा पाटलिपुत्र अंचल में 16, कंकड़बाग में 10, अजीमाबाद में 4, बांकीपुर में 4, एनसीसी में 4 और पटना सिटी में 2 मरीज मिले हैं।
वहीं, ग्रामीण इलाकों में बख्तियारपुर में 4, बिक्रम, दानापुर, पुनपुन, मसौढ़ी, फुलवारीशरीफ में 1-1 और संपतचक में 2 मरीज मिले हैं। फिलहाल, डेंगू के मच्छरों से बचाव करने की जरूरत है। घर के आसपास पानी जमा नहीं होने दें। जमा हो तो साफ कर दें। लक्षण मिले तो जांच करा लें।
जांच की सुविधा सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क है। अस्पताल में पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध है, जिस पर मच्छरदानी लगी हुई है। पटना नगर निगम की टीम लगातार अलग-अलग वार्डों में फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही है। जिससे डेंगू पर काबू पाया जा सके। कम से कम लोग डेंगू से संक्रमित हो।