RAMGARH: रामगढ़ के नए उपायुक्त चंदन कुमार ने गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त माधवी मिश्रा से अपना पदभार ग्रहण किया। वे रामगढ़ के 13वें उपायुक्त हैं। इससे पहले चंदन कुमार कृषि विभाग में निदेशक कृषि विभाग के तौर पर कार्यरत थे। उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य शिक्षा के सुधार पर जोर दिया जाएगा। सभी विभागों की समीक्षा की जा रही है। कार्य योजना बनाकर विकास कार्यों को गति दी जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि रामगढ़ में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। पर्यटन के क्षेत्र में अधूरे पड़े कार्यों को तेज गति से पूरा किया जाएगा।
शेखपुरा में शरारती तत्वों ने नई कार को किया आग के हवाले, पुलिस जांच में जुटी
शेखपुरा जिले के जमालपुर मोहल्ले में रविवार की मध्य रात्रि एक चौंकाने वाली घटना घटी, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी...