धनबाद: एनएचएम के 6.97 करोड़ के घोटाले की जांच को लेकर ईडी की टीम कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह के घर पर पहुंची। बता दें चार वाहनों में सुरक्षाबलों के साथ रांची से धनबाद पहुंची है ईडी की टीम, सहयोगी नगर सेक्टर थ्री स्थित प्रमोद सिंह के आवास में कर रही है छानबीन। इस दौरान ईडी प्रमोद सिंह के आवास को नापा। बता दें 2016 में हुए एनएचएम के 6.97 करोड़ के घोटाले के आरोपी है प्रमोद सिंह। इस मामले को लेकर ईडी कई बार कर चुकी है कार्रवाई। वहीं चार जुलाई को भी प्रमोद सिंह के घर ईडी छापेमारी कर चुकी है।इसके साथ ही प्रमोद सिंह के कई सहयोगियों के आवास पर भी इडी ने की थी छापेमारी। इस दौरान चार वाहनों को भी जब्त किया था। बता दे कि मामले को लेकर ईडी ने प्रमोद सिंह को 11 जुलाई को पूछताछ के लिए रांची बुलाया था परंतु स्वास्थ्य कारणें का हवाला देकर प्रमोद सिंह ने आवेदन लगाकर ईडी दफ्तर नहीं गये थे। बता दे इससे पूर्व भी इडी ने प्रमोद सिंह के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र के सहयोगी नगर फेज 3 स्थित प्रमोद सिंह के आवास ईडी की टीम की छापेमारी हुई थी। ये रेड प्रमोद सिंह पर आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर हुई थी। आरोप है कि पूर्व में स्वास्थ्य विभाग में संविदा कर्मी रहते प्रमोद सिंह ने करोड़ों का घपला किया था.
तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के लिए एकजुट हुए राजपूत.. वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव समारोह से हुआ आह्वान
वीर कुंवर सिंह की शौर्यगाथा को याद करते हुए 23 अप्रैल को पटना के विद्यापति भवन में भव्य विजयोत्सव समारोह...