डॉ0 दिवाकर तेजस्वी बाली, इंडोनेशिया में आयोजित होने वाली ’’अंतर्राष्ट्रीय तपेदिक और फेफड़ों के रोगों (IUATLD)” के सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किए गए हैं। डॉ0 दिवाकर तेजस्वी के तपेदिक और एड्स पर किए गए कार्य को अंतरराष्ट्रीय मंचों द्वारा सराहना की गई है। वे पहले भी संयुक्त राष्ट्र के स्वास्थ्य पर विशेष सत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दे चुके हैं। इस सम्मेलन में उनकी भागीदारी पर कई संस्थाओं और डॉक्टरों ने उन्हें बधाई दी है।
पीएम मोदी के दरभंगा आगमन की तैयारियां तेज… कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे मंत्री और सांसद
पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल एपरोच फॉर लिविंग (पहल) के चिकित्सा निदेशक एवं वरिष्ठ फिजिशियन डा0 दिवाकर तेजस्वी को बाली] इंडोनेशिया में दिनांक 12 नवंबर 2024 से 16 नवंबर 2024 आयोजित होने वाले “अंतर्राष्ट्रीय तपेदिक और फेफड़ों के रोगों (IUATLD) ” के सम्मेलन में भाग लेने हेतु विषेष रूप से आमंत्रित किया गया है। डॉ0 तेजस्वी 10 नवंबर 2024 को पटना से प्रस्थान करेंगे और 17 नवंबर 2024 को वापस लौटेंगे।