दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग NH-57 पर बुधवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर दरभंगा मुजफ्फरपुर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने एक कार को रोका. जांच के दौरान कार में बने एक गुप्त चैंबर से DRI की टीम ने 13.27 किलोग्राम सोना बरामद किया.
80 सोने की बिस्किट बरामद
DRI द्वारा की गई कार्रवाई में कुल 80 सोने की बिस्किट बरामद की गई हैं. इन बिस्किटों का कुल वजन 13.27 किलोग्राम है. प्रारंभिक जांच में इन सोने की बिस्किटों की कीमत 8 से 10 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है.
म्यांमार और थाईलैंड से तस्करी की आशंका
सूत्रों के अनुसार यह सोना म्यांमार और थाईलैंड समेत अन्य देशों से तस्करी कर भारत लाया जा रहा था. DRI की टीम इस मामले की गहनता से जांच कर रही है कि यह सोना किन रास्तों से लाया गया था और इस तस्करी के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं.
चार तस्कर गिरफ्तार
DRI की टीम ने कार चालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.
ऑपरेशन राइजिंग सन के तहत कार्रवाई
DRI द्वारा यह कार्रवाई “ऑपरेशन राइजिंग सन” के तहत की गई है. पिछले कुछ महीनों में बिहार में DRI ने तस्करी के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाईयों को अंजाम दिया है. इन कार्रवाईयों में DRI ने न सिर्फ करोड़ों रुपये के सामान को जब्त किया है बल्कि तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. DRI की यह कार्रवाई सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत की गई है.