बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉ. एस. सिद्धार्थ का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला, जब वे नौबतपुर के एक स्थानीय दुकान पर मिट्टी के कुल्हड़ में चाय की चुस्की लेते नजर आए। ठेठ ग्रामीण परिवेश में बैठकर आम लोगों की तरह चाय पीते और तिलकुट का स्वाद लेते हुए उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं।
एस सिद्धार्थ ने चाय की दुकान पर एक साधारण सी बेंच पर बैठे-बैठे दुकानदार और अन्य लोगों से बातचीत भी की। उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और शिक्षा व्यवस्था और उसे सुधारने पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बिहार की शिक्षा नीति और इसके सुधारों को लेकर भी कुछ बातें साझा कीं।
बातचीत के दौरान डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बिहार में शिक्षा सुधार पर जोर देते हुए कहा कि बिहार सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों के छात्रों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।
बीजापुर मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर… 2 जवान शहीद, हथियार बरामद
बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ अपनी सादगी को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। कभी फुथपाथ पर हजामत बनाते, कभी खुद सब्जी खरीदते, कभी ठेले पर नाश्ता करते, गोलगप्पा खाते, ठेले पर रखे बर्तन से पानी पीते देखे गये।