बिहार में बढ़ती ठंड को देखते हुए राजधानी पटना में 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। जिला प्रशासन ने आगामी 23 जनवरी तक 8वीं तक की कक्षाएं बंद रखने का निर्देश दिया है। यह कदम खास तौर पर बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, क्योंकि ठंड की तीव्रता में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
पटना में ठंड की स्थिति को देखते हुए, प्रशासन ने 8वीं कक्षा से ऊपर की कक्षाओं के समय में भी बदलाव किया है। अब 8वीं कक्षा के ऊपर की कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक संचालित होंगी। इस निर्णय से बच्चों को ठंड में स्कूल जाने से राहत मिलेगी और उनके स्वास्थ्य पर इसका नकारात्मक असर कम होगा।