कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ के गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद आयोग ने कड़ा जवाब दिया है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा कि इस तरह के “गैरजिम्मेदाराना और बेबुनियाद बयानों” को नजरअंदाज करना चाहिए।
राहुल गांधी का दावा
शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने दावा किया कि उनके पास इस बात के पक्के सबूत हैं कि चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल है और यह सब बीजेपी के पक्ष में किया गया। उन्होंने कहा, “हमारे पास ऐसा सबूत है जो ‘एटम बम’ की तरह है। जब वो सामने आएगा, तो चुनाव आयोग को कहीं छिपने की जगह नहीं मिलेगी।”
चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल है.. राहुल गांधी ने कहा सबूत भी है, JDU ने दिया जवाब
उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को लेकर संदेह था। इसके बाद पार्टी ने अपनी जांच शुरू की, जिसमें छह महीने लगे। राहुल के अनुसार, “हमने जो खोजा है, वह देश के सामने लाएंगे और उससे सच्चाई सामने आ जाएगी।”
चुनाव आयोग का पलटवार
राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने बयान जारी कर कहा, “आयोग हर दिन लगाए जा रहे बेबुनियाद आरोपों और धमकियों को नजरअंदाज करता है। इसके बावजूद, सभी चुनाव अधिकारी निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से काम कर रहे हैं। उनसे कहा गया है कि ऐसे गैर-जिम्मेदाराना बयानों से प्रभावित न हों।” आयोग ने साफ किया कि वह संविधान और कानून के तहत अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहा है और सार्वजनिक विश्वास को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।