रांची: 100 करोड़ से अधिक की फर्जी निकासी मामले में ईडी ने ईसीआईआर दर्ज की है। बता दें ये निकासी झारखंड ऊर्जा विभाग के अलग-अलग बैंक खातों से की गयी। बता दें इस मामले में ईडी मनी लॉड्रिंग के तहत जांच करेगी। मालूम हो कि झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (जेटीडीसी) के नाम पर फर्जी खाता खोलकर उसमें 10.40 करोड़ ट्रांसफर करने का मामला सामने आया था। बता दें इसको लेकर धुर्वा थाना में गिरजा प्रसाद, आलोक कुमार और अमरजीत कुमार के खिलाफ मामला दर्ज है। वहीं तीन अक्टूबर को झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के जीएम फाइनेंस द्वारा नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर 10.4 करोड़ और झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मास्टर ट्रस्ट द्वारा नौ करोड़ की धोखाधड़ी कर फर्जी अकाउंट से निकासी की शिकायत दर्ज करायी गयी थी। इसके बाद चार अक्टूबर को झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड ने 40.5 करोड़ और झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मास्टर ट्रस्ट ने 56.5 करोड़ की राशि का फर्जी अकाउंट से निकासी की शिकायत पोर्टल पर दर्ज करायी थी।
पटना पहुंचे योगी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर.. अपराध पर घेर लिया नीतीश सरकार को
उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर गुरूवार की सुबह पटना पहुंचे। उन्होंने यहां मीडिया...