राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी मंगलवार सुबह राबड़ी देवी पटना के ईडी कार्यालय पहुंचीं। रेलवे में कथित लैंड फॉर जॉब घोटाले (नौकरी के बदले जमीन घोटाला) के मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लालू-राबड़ी के बेटे तेज प्रताप यादव को भी मंगलवार दोपहर में पूछताछ के लिए बुलाया है। तेज प्रताप से जांच एजेंसी पहली बार इस केस में पूछताछ करेगी। इसके बाद बुधवार को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव से भी पूछताछ हो सकती है। उन्हें भी ईडी ने समन किया है।

ईडी के समन पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि संविधान की रक्षा सबको करनी चाहिए। संवैधानिक संस्था अपना काम करती है। ED हो सीबीआई हो IT विभाग हो, यह सब संवैधानिक संस्था है और अपना काम पूरी ईमानदारी से करते हैं। जिनको संविधान में विश्वास है उन्हें इन संस्थाओं का सम्मान करना चाहिए। पूछताछ के दौरान जो भी सवाल पूछे जा रहे हैं उनकी जानकारी इन संस्थाओं को उपलब्ध कराना चाहिए। इन संस्थाओं के खिलाफ जनता के बीच भरम की स्थिति नहीं फैलाना चाहिए।
Land For Job Scam : ईडी ने लालू यादव को पूछताछ के लिए भेजा समन

विजय सिन्हा ने आगे कहा कि बिहार को जिन लोगों ने लूटा है। नेता हो चाहें ऑफिसर नहीं बचेगा। कोई भी नेता या अफसर जिसने जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा है, बिहार के विकास की गति को जिन्होंने रोका है, वह अब नहीं बचेगा। यह मोदी और नीतीश जी की सरकार है। विजय सिन्हा ने यह भी कहा कि बिहार में कोई भी गुंडाराज नहीं चलेगा।