IAS संजीव हंस लगातार फंसते जा रहे हैं। अभी तक उनके करीबियों पर ED की नजर थी। लेकिन आज IAS संजीव हंस के पटना और दिल्ली के ठिकानों पर ED ने रेड की है। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ये कार्रवाई की जा रही है। इसके पहले भी ED ने उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा मारा था। इस बार संजीव हंस और उनके परिवार के लोगों पर छापेमारी चल रही है। पटना के 2 और दिल्ली के 3 ठिकानों पर ये रेड चल रही है।
बता दें कि करीब एक महीने पहले यानी की 10 और 11 सितंबर को संजीव हंस और उनके करीबियों के ठिकानों पर दिल्ली में दो स्थानों पर, कोलकाता और मुंबई में कुछ स्थानों पर छापेमारी की गई थी। इडी के सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि छापेमारी में संजीव हंस के करीबियों के आवास से करीब डेढ़ करोड़ रुपए की कीमत की दो किलो सोने की सिल्लियां और गहने बरामद किए गए थे।
बता दें कि मनी लांड्रिंग के आरोप में ED ने जुलाई महीने में संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद इनके कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी में मिले दस्तावेजों की जांच के बाद मिली जानकारी के आधार पर ये कार्रवाई अभी तक जारी है।