मुरहू: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुरहु में आयोजित सभा को संबोधित किया। अपने चुनावी सभा में हेमंत ने केंद्र की मोदी सरकार और सभी सरकारी एजेंसियों पर जमकर निशाना साधा। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए हेमंत ने कहा, वैसे तो हमारा कार्यकाल 5 साल का होता है, पता नहीं चुनाव आयोग को क्या समझ आया कि एक महीने पहले चुनाव करा दिया। यह सच है कि चुनाव आयोग को अधिकार है कि किसी भी राज्य में समय से 6 महीने पहले चुनाव करा सकता है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि चुनाव आयोग, सरकारी एजेंसियां आज भाजपा सरकार की कठपुतली बनकर रह गई हैं। चुनाव आयोग ने अलग-अलग राज्यों से पुलिस बल बुलाया है। विचित्र पुलिस सिपाही यहां आ गए हैं। पुलिस रात को कैंप से बाहर निकलकर पूरे शहर में गोलियां चलाते हैं, एक दहशत का माहौल बनाते हैं ताकि हम आदिवासी लोग उनकी बंदूक के डर से वोट देने के लिए न निकल पाएं।
अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछे सवाल.. 8 करोड़ वोटरों की लिस्ट 25 दिन में कैसे तैयार होगी?
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर...