Rahul Gandhi In Asam : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग, भाजपा और आरएसएस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि जल्द ही मीडिया उन्हें जेल जाते हुए दिखाएगा और “नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी उन्हें बचा नहीं पाएंगे।” राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “आप लोग कांग्रेस पार्टी के शेर और शेरनियां हैं। आपके डीएनए में कांग्रेस की विचारधारा है। शेर किसी से नहीं डरते।” उन्होंने कहा कि आज देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है—एक ओर RSS की नफरत और हिंसा की सोच है, तो दूसरी ओर कांग्रेस की सत्य और अहिंसा पर आधारित जोड़ने की विचारधारा।
भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
राहुल गांधी ने असम के मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “यह व्यक्ति दिन-रात असम की ज़मीन लूटता है — कभी सोलर पार्क के नाम पर, कभी रिसॉर्ट के बहाने। असम का बच्चा-बच्चा जानता है कि ये व्यक्ति भ्रष्ट है।” उन्होंने आरोप लगाया कि हजारों एकड़ ज़मीन अडानी, अंबानी और बाबा रामदेव जैसे उद्योगपतियों को सौंपी जा रही है, और यही मॉडल पूरे देश में लागू किया जा रहा है।
चुनाव आयोग पर भी सवाल
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भी पक्षपात का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “महाराष्ट्र में BJP और चुनाव आयोग ने मिलकर चुनाव चुराया और अब यही काम बिहार और असम में भी किया जा रहा है। लाखों वोटरों को लिस्ट से हटाया जा रहा है, जिनमें गरीब, किसान और मजदूर शामिल हैं।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस द्वारा बार-बार मांगने के बावजूद चुनाव आयोग ने न तो वोटर लिस्ट सौंपी और न ही वीडियोग्राफी उपलब्ध कराई। “चुनाव आयोग अब सिर्फ भाजपा नेताओं की बात सुनता है, और अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल हो रहा है।
‘मैं जो कहता हूं, वो होता है’
अपने भाषण में राहुल गांधी ने एक बार फिर दोहराया कि उन्होंने नोटबंदी, कोविड और गलत GST के समय जो कहा था, वह सच साबित हुआ। “मैं आज कह रहा हूं कि असम के मुख्यमंत्री जेल जाएंगे, और इस बार कांग्रेस नहीं, बल्कि असम की जनता उन्हें वहां पहुंचाएगी,” उन्होंने कहा। राहुल ने देश में बढ़ती असमानता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “एक हिंदुस्तान है जहां अरबपतियों के बच्चों के लिए सपने, शादियां और सब कुछ है। और दूसरा हिंदुस्तान है जहां आम आदमी महंगाई, बेरोजगारी और गलत नीतियों से जूझ रहा है।” राहुल गांधी ने असम के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सावधान रहने और एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ खड़े होने की अपील की। “BJP और चुनाव आयोग साथ मिलकर लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन हम इसे सफल नहीं होने देंगे।