Election Commission SIR: लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व यानी चुनाव को पारदर्शी और सटीक बनाने के लिए चुनाव आयोग लगातार नए कदम उठा रहा है। बिहार में हाल ही में संपन्न हुए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के बाद अब आयोग देशभर में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण की तैयारी कर रहा है। यह कदम न केवल आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों की दिशा तय करेगा बल्कि मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने में भी अहम भूमिका निभाएगा।
विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की बड़ी बैठक.. सीट बंटवारे पर बनी सहमति के संकेत
सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग ने इस प्रक्रिया को गति देने के लिए 10 सितंबर को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य चुनाव अधिकारियों (CEOs) की एक अहम बैठक बुलाई है। दिल्ली में होने वाली इस कॉन्फ्रेंस में आयोग ने प्रत्येक राज्य के CEO से 10 बिंदुओं पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन तैयार करने का निर्देश दिया है। इसमें मतदाता सूची के अद्यतन, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, डुप्लीकेट वोटरों को हटाने और डिजिटल वेरिफिकेशन से जुड़ी विस्तृत जानकारी शामिल होगी।






















