रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण् के साईलेंट पीरियड में प्रेस काफ्रेंस करने पर चुनाव आयोग ने बीजेपी और जेएमएम दोनो को जवाब तलब किया है। इस मामले में सीईओ के रवि कुमार ने रांची डीसी और एसएसपी को लिखा पत्र लिख कर भाजपा व झामुमो द्वारा किये गये प्रेस कान्फ्रेंस से संबंधित वीडियो क्लिप भेजा है। पत्र के द्वारा के रवि कुमार ने कहा कि 20 नवंबर को राज्य में द्वितीय चरण का मतदान होना है। चुनाव के लिए लागू साइलेंट पीरियड में भाजपा और झामुमो द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस किया जाना आदर्श आचार संहिता के प्रतिकूल है। दोनों प्रेस कान्फ्रेंस किस परिस्थिति में आयोजित की गयी और इसके लिए अनुमति किन पदाधिकारियों ने प्रदान की है। डीसी और एसपी को कहा गया है कि जांच के बाद इसके लिए जिम्मेवार पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण करते हुए नियमानुसार कार्रवाई कर बुधवार की सुबह 11 बजे तक आयोग को रिपोर्ट करें। बता दें मतदान के दिन से 48 घंटे पहले तक सभी दलों को प्रचार प्रसार पर आयोग द्वारा रोक लगी रहती है। इस दौरान पार्टियां किसी भी तरह राजनीतिक बयान बाजी नहीं कर सकते इसके प्रसारण पर रोक रहती है। साइलेंट पीरियड में मतदाताओं से अपील वाले मैसेज पर भी रोक रहती है। लेके दिनांक 19 नवंबर ेी शाम को दोनो दलों के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस किया गया जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है।
Bihar Politics : तेजस्वी के बयान पर जीतन राम मांझी का पलटवार.. कहा- जंगल राज के महाराज और युवराज
Bihar Politics : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री...