पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और तोहफा दिया है। अनीसाबाद गोलंबर से पटना एम्स तक 1000 करोड़ की लागत से एलिवेटेड सड़क तथा पटना औरंगाबाद एन एच 98 भी फोर लेन सड़क का निर्माण होगा। फुलवारीशरीफ सहित पूर्वी पटना से आने वाले लोगों को भीषण जाम से मुक्ति मिलेगी। गया में केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी घोषणा की है। भाजपा नेता राम कृपाल यादव ने पिछले साल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को इस बाबत पत्र लिख कर व मिलकर अनुरोध किया था। लोकसभा में शून्य काल में भी इस मामले को उठाया था।

भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने एलिवेटेड सड़क और एन एच 98 फोर लेन सड़क निर्माण की स्वीकृति देने के लिए केंद्रीय मंत्री गडकरी के प्रति दिल से आभार प्रकट किया है। रामकृपाल यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बिहार के पथ निर्माण मंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को बधाई देते कहा कि गांधी सेतु और दीदारगंज से आने वाली भारी वाहनों की पटना शहर से बाहर निकलने की एक मात्र सड़क यही है। पटना एम्स में भी मरीजों की भारी संख्या आती है, जिन्हें रोड क्रॉस करने में हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रही है। कई बार दुर्घटना में कई लोगों की जान भी गई है।

श्री यादव ने कहा कि एलिवेटेड रोड पटना एम्स से पाटली पथ और पटना-औरंगाबाद फोर लेन भी जुड़ जाएगा। गांधी सेतु, अनीसाबाद पटना एम्स एलिवेटेड रोड, पाटलीपथ, गंगा पथ पटना का इनर रिंग रोड साबित होगा। लोगों को इससे काफी लाभ होगा और राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था जाम फ्री और सुचारू रूप से चलेगी।
सीएम नीतीश ने बिहटा में हुये सड़क हादसे में बच्चों की मौत पर दुख जताया