बिहार में पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। पटना पुलिस ने शनिवार रात को नौबतपुर में एक घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद कुख्यात अपराधी भरत कुमार को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। भरत कुमार पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह पटना के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन पिस्टल बरामद किए हैं। मुठभेड़ के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।
CM Nitish के बचाव में उतरे Pappu Yadav.. बोले- उनका इंटेंशन गलत नहीं था, RJD पर निशाना
पटना पश्चिम के सिटी एसपी सरथ आर. एस. ने बताया कि पुलिस को भरत की लोकेशन की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर नौबतपुर इलाके में टीम ने घेराबंदी की। खुद को घिरता देख अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की और आखिरकार तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस अब अन्य फरार अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके आपराधिक नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।
इससे पहले बिहार के अररिया जिले में शनिवार तड़के एसटीएफ की अपराधियों से मुठभेड़ हो गई थी। एनकाउंटर में तनिष्क शोरूम लूट कांड का आरोपी ढेर हो गया जबकि एसटीएफ के तीन जवान भी जख्मी हो गए। अररिया पुलिस ने बताया कि तड़के सुबह एसटीएफ को दो अपराधियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी।