बिहार आर्ट थियेटर द्वारा कालिदास रंगालय में नव निर्मित “अनुसुइया” सभागार का उद्घाटन गुरुवार को मशहूर बॉलीवुड अभिनेता पद्मश्री मनोज वाजपेयी ने किया। मुख्य अतिथि कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेन्द्र कुमार राय, विशिष्ट अतिथि सिडबी की सहायक महाप्रबंधक नैन्सी सिन्हा, भितिहरवा आश्रम जीवन कौशल ट्रस्ट के अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह व सचिव ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी की गरीमामयी उपस्थिति में “अनुसुइया” सभागार का उद्घाटन हुआ। सुष्मिता मुखर्जी एवं उज्जवला गांगुली ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया।
बिहार आर्ट थियेटर ने नाट्य आंदोलन को जिंदा रखा है
इस अवसर पर सिने कलाकार मनोज बाजपेयी ने कहा कि मंच अभिव्यक्ति का सबसे सशक्त माध्यम होता है। बिहार आर्ट थियेटर इसके लिए बधाई का पात्र है, जिसने कालिदास रंगालय के माध्यम से नाट्य आंदोलन को जिंदा रखा है। यहां से प्रशिक्षित हजारों कलाकार बॉलीवुड में अपना स्थान बना चुके हैं। मैं जब भी पटना में होता हूं, अपने आप को यहां आने से रोक नहीं पाता। मंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने कहा कि गांधी मैदान स्थित कालिदास रंगालय विश्व का एकमात्र ऐसा प्रेक्षागृह है जहां वर्ष के 365 दिनों में 350 दिन नाट्य प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। सरकार इसके जीर्णोद्धार के लिये प्रयासरत है।
शीघ्र ही कालिदास रंगालय का कायाकल्प हो जाएगा
मंच संचालक गुप्तेश्वर कुमार ने नवनिर्मित ”अनुसुइया“ सभागार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस परिसर में सभी भवनों के नाम कालिदास द्वारा रचित चरित्रों पर रखे गए हैं। आज अनुसुइया सभागार का उद्घाटन इस बात का सबूत है कि धीरे-धीरे अनिल कुमार मुखर्जी का सपना साकार हो रहा है। संस्था के महासचिव अभिषेक रंजन ने सभी अतिथियों को सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मनोज जी, माननीय मंत्री महोदय, अनुभा प्रसाद, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी बिहार आर्ट थियेटर परिवार के सदस्य के रूप में मदद को तत्पर रहते हैं। बैट के अध्यक्ष आरएन दास ने सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पर बिहार आर्ट थियेटर के उपाध्यक्ष अरूण कुमार सिन्हा, सुष्मिता मुखर्जी, उज्जवला गांगुली, सुमन सौरभ, प्रदीप गांगुली, सदस्य प्रवीण कुमार, राजीव पाण्डेय, राजकुमार सिंह,गोविन्द कुमार, उपेन्द्र कुमार, राजेष कुमार, बीरबल, संजय उपस्थित रहें।