बीते दिनों रिलीज हुए बॉलीवुड फिल्म एनिमल खासी चर्चा में रही। इस फिल्म में किसी ने रणबीर कपूर और दूसरे एक्टर्स की एक्टिंग को सराहा, तो किसी को फिल्म का प्लॉट पसंद आया। किसी को फिल्म का म्यूजिक अच्छा लगा। तो कई ऐसे भी रहे, जिन्हें एनिमल एक हिंसक फिल्म लगी। इनमें वरिष्ठ राजनेता कपिल सिब्बल भी शामिल थे। कपिल सिब्बल ने बॉलीवुड अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के साथ बातचीत में कहा कि “एनिमल बहुत बुरी फिल्म थी, हिंसा से भरी।” लेकिन शर्मिला टैगोर ने कहा कि “ऐसा नहीं है। कई महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें रणबीर के किरदार रणविजय जैसा प्रेमी चाहिए।”
पोस्टल विभाग में फर्जीवाड़ा, फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर कर रहे थे नौकरी, 19 निलंबित
कपिल सिब्बल के साथ बातचीत के दौरान शर्मिला टैगोर ने कहा कि “हिंसा के अलावा मिसोजिनी यानि महिलाओं के प्रति नफरत दिखाने वाली भी थी। लेकिन देखने वालों में कई महिलाएं ऐसी थीं जिन्होंने कहा, मैं चाहती हूं कि कोई मुझे ऐसा प्यार करे। कोई फिल्म अगर इतनी चलती है तो आप इसे बकवास बताकर खारिज नहीं कर सकते। आपको समझना होगा कि यहां हो क्या रहा है।”
इसके बाद कपिल सिब्बल ने लापता लेडीज फिल्म की चर्चा की। सिब्बल ने कहा कि लापता लेडीज सॉफ्ट मूवी होने के बावजूद एनिमल का रिकॉर्ड तोड़ गई। इस पर शर्मिला ने कहा कि “सिर्फ ओटीटी पर ऐसा हुआ थिएटर्स में नहीं। शर्मिला बोलीं, यह फिल्म अपने बजट के हिसाब से थिएटर्स में भी चली। वहीं एनिमल ने बहुत पैसे खर्च किए, बहुत पैसे कमाए। बजट में जमीन-आसमान का फर्क है और यह रहेगा।”