साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म पुष्पा 2 के प्रीव्यू के दौरान हुई, जहां अभिनेता की मौजूदगी से उत्साहित फैंस की भारी भीड़ बेकाबू हो गई थी। हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 के विशेष प्रीव्यू के दौरान अल्लू अर्जुन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। जैसे ही वे थिएटर पहुंचे, वहां मौजूद प्रशंसकों की भीड़ ने आपा खो दिया। भगदड़ मचने के कारण फिल्म देखने आई एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई और उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस घटना के बाद हैदराबाद पुलिस ने जांच शुरू की और अल्लू अर्जुन को मामले में जिम्मेदार मानते हुए गिरफ्तार किया। वहीं, अभिनेता ने इस मामले में राहत पाने के लिए तेलंगाना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।