पश्चिम बंगाल वक्फ़ कानून को लेकर मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद से ही भाजपा लगातार सरकार पर निशाना साध रही है। अब बीजेपी द्वारा वहां हिंदू मतदाताओं के लिए अलग मतदान केंद्र की मांग की जा रही है। बीजेपी की इस मांग पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने ममता सरकार पर बड़ा आरोप लगा दिया है।
बेगूसराय में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बंगाल में बीजेपी ने जो मांग की है उससे पता चलता है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व और संरक्षण में बंगाल के मुसलमान चुनाव के दौरान हिंदू मतदाताओं को धमकाते हैं और उन्हें वोट डालने से रोकते हैं।
बिहार में मोदी-नीतीश का महाजंगलराज…. तेजस्वी यादव ने क्राइम बुलेटिन जारी कर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि बंगाल बीजेपी ने जो मांग की है उसकी मांग में दम है। वहां के हिंदू मतदाता ममता बनर्जी के व्यवहार से डरे हुए हैं। इस बार चुनाव आयोग ने अगर कोई स्पेशल एक्शन नहीं लिया तो वहां के हिंदू वोटरों को बड़ी कठिनाई होगी।
बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होना है। उससे पहले बंगाल बीजेपी लगातार ममता बनर्जी सरकार को घेर रही है। मुर्शिदाबाद में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की जा रही है।
सुप्रीम कोर्ट में आज (मंगलवार) बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग वाली अर्जी पर सुनवाई भी होनी है। पश्चिमी बंगाल निवासी देवदत्त माजी और मणि मुंजाल ने इसी महीने वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में भड़की हिंसा और हिंदुओं पर हुए हमले का हवाला देते हुए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।






















