पटना. सोने-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है! पिछले एक हफ्ते में इन दोनों कीमतों में अच्छी गिरावट दर्ज की गई है. 22 कैरेट सोने की कीमतों में तो 2100 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है. 21 मई को जहां 22 कैरेट सोना 69200 रुपये प्रति 10 ग्राम था, वहीं 27 मई को घटकर 67100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. चांदी के दाम भी कम हुए हैं. 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 21 मई को 96500 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो घटकर 27 मई को 94000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. यानी एक हफ्ते में चांदी 2500 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है.
हालांकि अभी यह कहना मुश्किल है कि यह गिरावट जारी रहेगी या नहीं. यह वैश्विक बाजारों के रुझानों पर निर्भर करता है. सोने-चांदी की वैश्विक कीमतों में गिरावट, अमेरिकी डॉलर मजबूत होना और कमजोर वैश्विक अर्थव्यवस्था का असर इनके दामों को प्रभावित कर रहे हैं.
अगर आप सोच रहे हैं कि क्या अभी सोना-चांदी खरीदने का अच्छा समय है, तो यह निवेश के लिहाज से अच्छा विकल्प हो सकता है. मौजूदा में कीमतें कम हैं और लंबी अवधि के लिए निवेश की योजना बना रहे हैं तो सोना-चांदी खरीदना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. हालांकि, किसी भी निवेश का फैसला लेने से पहले वित्तीय सलाहकार से सलाह लेना जरूरी होता है. यह जानकारी केवल आम पाठकों की जानकारी बढ़ाने के लिए है और निवेश सलाह के तौर पर नहीं समझी जानी चाहिए.
तिथि | सोना (22 कैरेट) | चांदी (999 शुद्धता) |
---|---|---|
21 मई | ₹69,200 | ₹96,500 |
22 मई | ₹69,200 | ₹96,500 |
23 मई | ₹69,200 | ₹96,500 |
24 मई | ₹67,700 | ₹93,000 |
25 मई | ₹67,100 | ₹93,000 |
26 मई | ₹67,100 | ₹93,000 |
27 मई | ₹67,100 | ₹94,000 |