RANCHI : खूंटी जिले के मारंगहादा में अपराधियों ने काम से वापस लौट रहे किसान की गोली मारकर ह’त्या कर दी। यह घटना शनिवार देर शाम की है। जहां मारंगहादा थाना क्षेत्र के काड़े तुबिद में किसान चमरा मुंडा पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। चमरा मुंडा खेत में पानी पटाकर अपने घर लौट रहे थे। खेत से सड़क पर पहुंचते ही उनपर गोलियां चलने लगी। बताया जा रहा है कि चमरा मुंडा को छह गोली मारी गई। घटनास्थल से पुलिस ने एक मिस फायर बुलेट और तीन खोखा बरामद किया है। गोली लगने के बाद चमरा मुंडा को घायल अवस्था में सदर हॉस्पिटल भेजा गया। गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान किसान की मौ’त हो गई।
पटना में सनसनीखेज वारदात: जानीपुर में दो मासूमों को जिंदा जलाया
बिहार की राजधानी पटना के जानीपुर इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे शहर...