बगहा नगर थाना क्षेत्र के बनचहरी गांव में शराब के नशा में धुत एक पिता ने पुत्र पर फरशा से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना मंगलवार के देर शाम का बताया जा रहा है। लोगों के अनुसार पिता और पुत्र में पैसों को लेकर कुछ अनबन हुई थी, उसी को लेकर पिता ने शराब का सेवन करने के बाद घर पहुंचा। फिर घर में से फरसा निकालकर काटने के लिए घर से बाहर दरवाजे पर अपने पुत्र पर हमला करने लगा, जिसमें पुत्र लहुलुहान हो गया। पड़ोसियों के बीच बचाव करने के बाद पुत्र ने 112 नम्बर पर कॉल कर पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही 112 नम्बर की पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर पिता को पकड़ कर नगर थाना को सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि पुत्र के पैसा नहीं देने पर पिता नाराज था और इसी बात उसने फरसा चला दिया।
पहलगाम आतंकी हमले पर अमेरिकी खुफिया प्रमुख तुलसी गब्बार्ड ने भारत के प्रति एकजुटता जताई, कहा- “जिम्मेदार लोगों को पकड़ने में समर्थन करेंगे”
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गब्बार्ड ने भारत...