तमिलनाडु के मदुरै से बड़ी खबर आ रही है जहां शनिवार सुबह 5 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। ट्रेन की कई बोगियों में अचानक आग लग गई। इस अगलगी में करीब 10 लोगों की मौ’त हो गई है जबकि 20 लोग घायल हो गए है। हादसे की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस हादसे को लेकर दक्षिणी रेलवे के मुताबिक यह हादसा सिलेंडर फटने की वजह से हुई है। बता दें कि ट्रेन लखनऊ से मदुरै जा रही थी। इसी दौरान बोगी में आग लग गई।
हादसे को लेकर मदुरै जिला कलेक्टर एमएस संगीती का कहना है की कुछ तार्थयात्री थे जो उत्तर प्रदेश से यात्रा कर रहे थे आज सुबह जब उन्होंने कॉफी बनाने के लिए गैस स्टोव जलाने की कोशिश की इसी दौरान सिलेंडर विस्फोट कर गया। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल है। वहीं इस हादसे में मृतक के परिवार को रेलवे की ओर से 10 लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
सिलेंडर विस्फोट होने से लगी आग
इस हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक यह एक प्राइवेट कोच था, जिसे 25 अगस्त को नागरकोविल जंक्शन पर ट्रेन संख्या 16730 (पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस) में जोड़ा गया था। उस कोच में मौजूद यात्री उत्तर प्रदेश के लखनऊ से मदुरै पहुंचे थे। मदुरै स्टेशन पर डिब्बे को खड़ा किया गया था। इस डब्बे में उपस्थित यात्री अवैध तरीके से गैस सिलेंडर लेकर चढ़े थे। मदुरै स्टेशन पर उन्होंने कॉफी बनाने के लिए गैस जलाई जिससे आग लग गई। इस आग की लपटें कई बोगियों तक पहुंच गई। जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर स्टेशन पर भागते दिखे। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया, यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
रेलवे द्वारा इस मामले में विज्ञप्ति जारी की गई है जिसके अनुसार डिब्बे में सवार यात्रियों ने 17 अगस्त को लखनऊ से यात्रा शुरु की थी, उनका 27 अगस्त को चेन्नई जाने का कार्यक्रम थे। घटनास्थल पर बिखरे सामान में एक सिलेंडर और आलू की एक बोरी मिली जिससे पता चलता है कि डिब्बे में खाना पकाया जा रहा था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।