मुजफ्फरपुर के कांटी थाना में हाजत में हुए बाइक लूट व आर्म्स एक्ट के आरोपी युवक शिवम की मौत के मामले में थाना प्रभारी समेत तीन लोगों पर हत्या का मामला दर्ज हुआ है। शिवम की मां रिंकू देवी के बयान पर ये FIR दर्ज की गई है। रिंकू देवी का आरोप है कि पुलिस ने शिवम को जबरन घर से उठाया और झूठे मुकदमे में फंसाया, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। 6 फरवरी को शिवम का शव हवालात में फंदे से लटका मिला था। इस घटना के बाद परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया था।
RJD की सीट पर कांग्रेस ने भागीरथ मांझी को दे दिया ऑफर !
इस हंगामे के मामले में 150 लोगों पर अलग से केस दर्ज हुआ है। ग्रामीण एसपी विद्यासागर मामले की जांच कर रहे हैं। शिवम की मां रिंकू देवी ने पुलिस के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि उनके पुत्र शिवम झा को 3 फरवरी रात 10.30 बजे काटी थाना के अध्यक्ष सुधाकर पांडे सहित अन्य पदाधिकारी जबरन घर से उठाकर थाने ले गए। रिंकू देवी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके घर में छापेमारी की और हथियार और गोली रखकर शिवम पर झूठा मुकदमा बनाया।
लालू के साले सुभाष यादव के आरोप पर साधू यादव और आरजेडी का पलटवार
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने शिवम के साथ मारपीट की। मारपीट और झूठे केस से परेशान होकर शिवम ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में कांटी थाना प्रभारी सुधाकर पांडे, ओडी ऑफिसर एस के सिंह और निजी सहायक रघु पासवान को नामजद किया गया है। ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि कांटी थाना हाजत में 6 फरवरी को शिवम की मौत मामले में थाना अध्यक्ष सुधाकर पांडे सहित तीन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।