Paras Hospital Shootout: राजधानी के बहुचर्चित पारस हॉस्पिटल गोलीकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल पांचों शूटरों की पहचान कर ली गई है, जिनमें मुख्य नाम बादशाह, तौसीफ, आसिफ, सोनू, कालू और भिंडी शामिल हैं। CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि ये सभी अपराधी अस्पताल की बगल वाली गली से पैदल आते हैं, दिनदहाड़े गोलियां चलाते हैं और फिर बड़े आराम से निकल जाते हैं।
Land for Job Scam: लालू यादव को ‘जमीन-नौकरी घोटाले’ में ट्रायल से राहत नहीं
यह घटना महज तात्कालिक नहीं थी, बल्कि पूरी तरह से सुनियोजित साजिश थी। पारस हॉस्पिटल के ठीक बगल वाली गली में हत्या से कुछ देर पहले अपराधियों ने मीटिंग की थी। ताजा सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कुछ संदिग्ध युवक आराम से खड़े होकर बातचीत कर रहे हैं।

फुटेज में दिखाई दे रहा है कि वे आपस में गंभीर चर्चा कर रहे हैं, मानो किसी बड़े ऑपरेशन की योजना बना रहे हों। यही नहीं, कुछ देर तक आपसी बातचीत के बाद सभी शूटर एक दिशा में बढ़ते दिखते हैं—और वह दिशा है पारस हॉस्पिटल की।
PM Modi Bihar visit: पीएम मोदी ने मोतिहारी में सीएम नीतीश व डिप्टी सीएम के साथ किया रोड शो
STF और पटना पुलिस की टीमों ने राजधानी और फुलवारी शरीफ, हाजीपुर सहित कई इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है। पटना सिटी एसपी के नेतृत्व में STF की टीमें न केवल शूटरों के ठिकानों पर दबिश दे रही हैं, बल्कि समनपुरा मोहल्ले के उस पूरे इलाके को खंगाल रही हैं जहाँ से अपराधी फरार हुए थे। इस हत्याकांड से न केवल राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं, बल्कि बिहार में बढ़ते अपराध पर एक बार फिर से सियासी घमासान भी तेज हो गया है।