हरियाणा (Haryana) के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Naib Singh Saini) की आज अग्नि परीक्षा है। नई सरकार का फ्लोट टेस्ट होना है। इससे पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अचानक पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नायब सिंह सैनी ने राजभवन समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नायब सिंह के अलावा बीजेपी के चार और एक निर्दलीय विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली। आज बुधवार (13 मार्च) को नायब सिंह सैनी को फ्लोर टेस्ट का सामना करना पड़ सकता है।
48 विधायकों का सौंपा था समर्थन पत्र
कल सैनी ने राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा था। उनसे बुधवार को विधानसभा सत्र बुलाने को कहा, जिससे भाजपा सरकार सदन में बहुमत साबित कर सके। मनोहर लाल खट्टर के अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ पद से आश्चर्यजनक इस्तीफे के कुछ घंटों बाद मंगलवार को सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। कार्यभार संभालने और अपने मंत्रिमंडल की बैठक करने के बाद सैनी ने कहा था, “हमने राज्यपाल से कल विधानसभा सत्र बुलाने का आग्रह किया है, जब हम सदन में अपना बहुमत साबित करेंगे।
90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 41 सदस्य
नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि हमने राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन का पत्र दिया था। 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 41 सदस्य हैं। उसे सात में से छह निर्दलीय विधायकों के साथ हरियाणा लोकहित पार्टी के एक मात्र विधायक गोपाल कांडा का भी समर्थन है।