रांची: पिछले दिनों अचानक स्वास्थ्य में गिरावट होने के कारण अस्पताल में भर्ती पूर्व सीएम चंपई सोरेन अब स्वस्थ हैं। चम्पई अब बेहतर महसूस कर रहे हैं इस लिए अस्पताल से उन्हें रिलीज कर दिया गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए साझा की है। अपने पोस्ट के माध्यम से पूर्व सीएम ने बताया है कि ईश्वर तथा पुरखों की कृपा, डॉक्टर्स के अथक प्रयास और आप सभी की प्रार्थना एवं आशीर्वाद से मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
चंपई ने शुभेच्छाओं के लिए चहेतों को धन्यवाद भी दिया है। साथ ही उन्होंने सोमवार को जामताड़ा के नूतनडीह फुटबॉल मैदान (नाला प्रखंड) में आयोजित होने वाले “मांझी परगना महासम्मेलन” में शामिल होने की भी सूचना दी है। ट्वीटर पर उनहोने कहा है कि आदिवासी अस्मिता एवं आत्मसम्मान की रक्षा के इस जन-आंदोलन का हिस्सा सब बनें। मालूम हो कि रविवार को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों की वजह से वे भोगनाडीह में आयोजित “मांझी परगना महासम्मेलन” में शामिल नहीं हो सके थे। उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा था।