सीवान जिले के बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू विधायक रहे श्याम बहादुर सिंह ने दावा किया है कि उनको भरोसा मिल गया है. उन्हें फिर से विधायक का टिकट मिलेगा. उन्होंने कहा कि वे तीन बार के विधायक रहे हैं. नीतीश कुमार की जदयू के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं. इस बार भी सिवान के बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से उन्हें ही टिकट मिलेगा.
बिहार में आचार संहिता लागू, लगाई गई नीतीश की फोटो FIR दर्ज
तीन बार विधायक रह चुके श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि वे जदयू के समर्पित कार्यकर्ता हैं और हमेशा पार्टी लाइन पर चलने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार ने मुझ पर भरोसा जताया है, इस बार भी बड़हरिया से मैं ही उम्मीदवार रहूंगा। श्याम बहादुर पूर्व में कई बार विवादों में घिरे हैं. फरवरी 2020 में उन्होंने शराब को संजीवनी बताया था जबकि नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी को अपनी बड़ी उपलब्धि बताई है. शराब व्यवस्था और संस्कृति के हिसाब से पीनी चाहिए. गौरतलब है कि बिहार में 2016 से ही पूर्ण शराब बंदी है.
श्याम बहादुर सिंह 2005, 2010 और 2015 में विधायक बने थे, जबकि 2020 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर वे मैदान में उतरने की तैयारी में हैं और टिकट के लिए पूरी ताकत से लॉबिंग कर रहे हैं। उनका कहना है कि बड़हरिया की जनता आज भी उनके साथ है और इस बार वे शानदार वापसी करेंगे।