झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई।
पप्पू यादव का नया ऑडियो वायरल, NHAI अधिकारी से गाली-गलौज का आरोप
मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राजनीतिक और चुनावी मामलों पर बातचीत की है। अगर पार्टी का आदेश होगा तो मैं बिहार में एनडीए के लिए कैंप करूंगा और प्रचार करूंगा। मुझे विश्वास है कि एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर पूछे गए सवाल पर जवाब में कहा अभी हमारी मुलाकात हुई है, मुख्यमंत्री पूरी तरह से शारीरिक और मानसिक रूप से फिट हैं। अर्जुन मुंडा के इस बयान से बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में एनडीए की चुनावी रणनीति और भी शानदार होगी, जिसमें भाजपा और जदयू मिलकर विपक्ष को कड़ी चुनौती देंगे।






















